Posts

Showing posts from April, 2020

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Image
Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen देश में जगह जगह पुलिस पर होने वाले हमले की निंदा की मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। नेशनल अवार्ड विजेता आयुष्मान खुराना ने इस मुश्किल घड़ी में भारत के विभिन्न शहरों में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बढ़ती हिंसा को बेहद दुखद बताया है, उनको इससे बड़ा अघात पहुंचा है । ऐसी घटनाओं की निंदा करते हुए आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है । उन्होंने लिखा कि मुझे लगता है कि देश भर में हो रहे पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर हमले बहुत निंदनीय हैं। पुलिस बल हमें, हमारे परिवारों और हमारे दोस्तों को सुरक्षित रखने के लिए रोज अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं और मैं उन पर इस तरह के हमलों की निंदा करता हूं। भारत के कई हिस्सों में पुलिस के खिलाफ हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं  विशेष रूप से, पटियाला में एक पुलिस वाले का हाथ काट दिया गया था, जबकि लोगों को उनके घरों से बाहर निकलने से रोकने के लिए भोपाल, कटक और अहमदाबाद में पुलिसकर्मियों पर भीड़ के हमले पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं। आयुष्मान ने सभी भारतीयों से आग्रह किया कि वे उस कड़ी मेहनत की सरा...

Shahrukh Khan provided 25000 PPE kits to Maharashtra government

Image
Shahrukh Khan provided 25000 PPE kits to Maharashtra government शाहरुख़ ने महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पीपीई किट मुहैया करवाई स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बरस रहा है, ऐसे में हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है । ऐसे नाजुक हालात में एक बार फिर बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी दिलदारी का परिचय दिया है । शाहरुख़ ने अपनी दिलदारी का सबूत देते हुए महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पीपीई किट मुहैया करवाई है। जी हाँ, शाहरुख खान ने एक बार फिर से मदद के लिए आगे आये हैं, जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव यूनिट किट दान किए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके लिए शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनकी ये कोशिश कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।

Pranati Rai Prakash appeared to give fitness tips

Image
Pranati Rai Prakash appeared to give fitness tips  मिनट में खुद को कैसे रखे फिट बता रही है प्रणति राय प्रकाश लॉकडाउन पर घर पे रह फिटनेस टिप्स दे रही है प्रणति जल्द ही वेबसीरिज में आएँगी नज़र मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। फैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज और लव आज कल जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली प्रणति राय प्रकाश अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है । खूबसूरती की बला प्रणति ने हाल ही में फिटनेस टिप्स शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं। जैसा कि हम सब जानते है कि आज देश भर में लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरो में रह रहे है, जिनमे से कुछ खाना बना रहे है तो कुछ सफाई कर रहे है तो कुछ घर में रहकर फिट रहने के विकल्प तलाश रहे हैं । खुद को फिट रख के  इम्युनिटी को मजबूत कर इस महामारी का मुकाबला किया जा सके। इसी दिशा में हमारी पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियां भी कार्यरत हैं। प्रणति इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क है। प्रणति ने अपने प्रशंसकों के लिए फिटनेस वीडियो अपलोड किया हैं जिससे वे घर में रहकर इस वीडियो को फॉलो करते हुए फिट रह सके। प्रणति राय प्रकाश लॉकडाउन के दौरान किया जा सकने वाला एक नया...

Industry closed due to lockdown, where to give salary to workers, entrepreneurs in tension

Image
Industry closed due to lockdown , where to give salary to workers, entrepreneurs in tension उद्योग मंत्री और वित्त मंत्री को सहायता के लिए  इंडस्ट्रियल फेडरेशन ने लिखा पत्र सरकार का आदेश है कि श्रमिकों को उनका पूरा वेतन मिलना चाहिए कारोबार चौपट होने के कारण आधे वेतन की छुट मिले रजत ठाकुर गाजियाबाद। लोक डाउन के कारण लघु और मध्यम उद्योग बंद हो गए हैं। उद्योग बंद होने के कारण आमदनी भी समाप्त हो गई है । ऐसे में उद्यमी  श्रमिकों को कहां से दे वेतन । इस समस्या से निपटने के लिए  इंडस्ट्रियल फेडरेशन ने उद्योग मंत्री और वित्त मंत्री को पत्र लिखकर सहायता किए जाने की गुहार लगाई है । साथ ही कहा है कि  उद्योग बंद होने की वजह से अधिकांश  उद्यमी  श्रमिकों को वेतन नहीं दे पाए हैं,  जबकि सरकार का आदेश है कि श्रमिकों को उनका पूरा वेतन दिया जाए । कारोबार चौपट होने  की स्थिति में  आधा  वेतन  ही दिए जाने की छूट दी जाए। साथ ही उनकी बैंक लिमिट भी बढ़ाई जाए। गाजियाबाद में 11 औद्योगिक क्षेत्र हैं ।इनमें साढे बारह हजार से अधिक इंडस्ट्रीज ह...

Some people are working to spread hatred between Hindus and Muslims

Image
Arvind Kejriwal : Some people are working to spread hatred between Hindus and Muslims कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम नफरत फ़ैलाने का काम कर रहे है नफरत फ़ैलाने को प्रकृति के खिलाफ बताया दिल्ली में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ना चिंता का विषय नई दिल्ली, 15 अप्रैल (एजेंसी)। लॉकडाउन की स्थिति में सीएम केजरीवाल ने दुःख जताया है कि कुछ लोग साम्प्रदायिक नफरत को हवा देने में लगे हुए है । उन्होंने कहा कि जब दुनिया और देश इतने नाजुक दौर से गुजर रहा है ऐसे में कुछ लोग हिंदू और मुसलमान भाइयों के बीच में नफरत फैलाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो शेयर किये जा रहे हैं जो नफरत फैलाने का काम कर रहे  है। केजरीवाल ने इसे प्रकृति के खिलाफ बताते हुए कहा कि प्रकृति ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। नफरत फ़ैलाने को प्रकृति के खिलाफ बताया सीएम ने कहा कि यह वक्‍त है जब पांचों उंगलियां एक मुट्ठी की तरह एक साथ काम करे। जो लोग हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं वह केवल प्रकृति के खिलाफ काम नहीं कर रहे। वह भारत के साथ भी गद्दारी कर रहे हैं। धर्मो औ...

Nathan Leone gave a statement regarding Virat Kohli

Image
Nathan Leone gave a statement regarding Virat Kohli Covid 19 के चलते साल के अंत में हो सकता है बिना दर्शकों के मैच लियोन और उनके साथी स्टार्क ने विराट कोहली के खेल को लेकर चिंता जताई साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होने की है संभवना सिडनी, 15 अप्रैल (एजेंसी)।  आये दिन खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैचों के आयोजन की ख़बरें सुनने को मिल रही है, जबकि आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लगातार इस बात पर विचार कर रहे है कि यदि इस साल में अंत में बिना दर्शकों के टेस्ट श्रृंखला खेली जाती है तो  ऐसे में भारतीय कप्तान  विराट कोहली  इससे कैसे सामंजस्य बैठा पाएंगे। चूँकि साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है, वहीँ ऐसे में कोविड-19 महामारी के चलते मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किये जाने की सम्भावना है। ऐसे में लियोन और उनके साथी स्टार्क के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि दर्शकों और शोर के बिना कोहली के प्रदर्शन पर क्या इसका असर देखने को मिल...

Sanjay Dutt came forward to help the poor

Sanjay Dutt came forward to help the poor एक हज़ार लोगों की मदद के लिए आगे आये संजय दत्त खाना और पैसे मुहैया करवाएंगे दत्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बाद अब संजय दत्त आगे आये है, जैसा कि हम सब जानते है कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई लोग बेहद मजबूर हो गए है, जिनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है, ऐसे में संजू बाबा ने एक हजार जरूरतमंद परिवार को खाना खिलाने की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर ली है। जी हां, रोज़ कमा कर खाने वाले के लिए मानो लॉकडाउन की स्थिति किसी जानलेवा स्थिति जैसा साबित हो रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स में अब संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है, जो इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये है । संजय दत्त ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक हजार गरीब परिवार को खाना मुहैया कराएंगे, साथ ही उन्हें पैसे से भी मदद करेंगे। संजय दत्त ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए यह एक ऐसा वक्त है जिसमें सभी लोग परेशान हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। फिर व...

Amethi's youth became the messiah of many in Chhattisgarh

Image
Lockdown in Amethi youth became the messiah of many in Chhattisgarh लॉकडाउन की अवधि बढाकर 3 मई तक की गयी अमेठी निवासी लवकुश प्रजापति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कर रहे है भले काम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूनिक गार्डन केयर फर्म चलाते है निस्वार्थ भाव से मुफ्त में राशन और सब्जी वितरण कर रहे है लवकुश प्रजापति अमेठी, 15 अप्रैल (एजेंसी)। पूरी तरह से देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने के उद्देश्य से भारत में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए  3 मई तक कर दिया गया है । भले ही लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया हो परन्तु लॉकडाउन के चलते आज पूरी दुनिया में सारा काम ठप्प पड़ चूका है, जिसके चलते भारत भी इससे बहुत प्रभावित हुआ है । देश की इस स्थिति का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग पर देखने को मिल रहा है । ऐसे में समाजसेवियों व नेताओं के अलावा कई अन्य लोग भी जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आये है । ऐसा ही एक युवक आज कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों की सेवा करते नज़र आ रहा है, अमेठी का ये युवक रायपुर में गरीब तबके के लिए मानो मसीहा बनकर आया हो । निस्वार्थ भाव ...

NBA Star Towns' mother dies of corona virus

Image
NBA Star Towns' mother dies of corona virus एनबीए बास्केटबाल खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां का कोरोना से निधन महीने भर से कोरोना से जूझ रही थी लास एंजिलिस, 16 अप्रैल (एजेंसी)। एनबीए बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स, जो कि महीने भर से कोविड-19 से जूझ रही थी, का निधन हो गया है । टाउन्स के परिवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जैकलीन टाउन्स की असमय मौत से टाउन्स परिवार शोक में डूब गया है। नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी संघ ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि वह एक महीने से अधिक समय से वायरस से जूझ रही थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स के निधन की खबर सुनकर हम जितना दुख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

Mohammed Shami told special thing related to Dhoni

Image
Mohammed Shami told special thing related to Dhoni चोट के बावजूद खेलने के लिए कहा गया शमी ने बताया कि टीम प्रबंधन ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की घुटने की चोट के चलते करियर पर बन आयी थी नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)।  विश्व कप 2015 । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल । बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी इम्तिहान । ये वो वक़्त था जिसे याद कर मोहम्मद शमी ने धोनी को लेकर चौकाने वाला  खुलासा  किया । दरअसल इस मैच से पहले घुटने की चोट के कारण मोहम्मद शमी के लिये चलना भी मुश्किल हो रहा था तब तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ज़ाहिर किया कि इतने बड़े मैच में किसी अन्य गेंदबाज को मौका देना संभव नहीं है, जिसके चलते तेज गेंदबाज शमी को दर्द निवारक दवाईयां लेकर मैदान पर उतरना पड़ा था। घुटने की चोट के चलते करियर पर बन आयी थी सिडनी में वह भले ही खेले थे लेकिन घुटने की इस चोट से उनका करियर खतरे में पड़ गया था। उन्हें इसका आपरेशन करवाना पड़ा तथा 26 मार्च 2015 के बाद उन्होंने अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2016 में टेस्ट मैच के रूप में खेला था। शम...

Gold is becoming more and more expensive day by day

Image
Gold is becoming more and more expensive day by day सोने का भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा चांदी में 124 रूपये की बढ़त सोने के भाव में 17.15 डॉलर की तेजी मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना के प्रकोप के चलते जहाँ विश्व भर में मंदी पाँव पसार रही है वहीँ पीली धातु की कीमत दिन -ब- दिन बढती जा रही है । सूत्रों के अनुसार भारतीय वायदा बाजार में पहली बार सोने का भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। जी हां, सोने के  वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में सोना आसमान छूने लगा है। जैसा कि हम जानते है कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घरेलू हाजिर बाजार बंद है इसके बावजूद वायदा बाजार में सोना लगातार तेज़ी पकडे हुए है। चांदी में 124 रूपये की बढ़त दोपहर 13.18 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 318 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। वहीं, चांदी के मई अनुबं...

Murali Vijay wants to go to this female cricketer's dinner

Image
Murali Vijay wants to go to this female cricketer's dinner एलिसी पैरी के साथ डिनर पर जाना चाहते है मुरली विजय धोनी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान शिखर धवन के साथ भी जा सकते है डिनर पे नई दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना वायरस का असर खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते कई खेल प्रतियोगिता रोक दी गयी है । अप्रैल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग पर भी इसका असर पड़ा है, जी हां, लॉकडाउन के चलते आईपीएल स्थगित हो गये है, जिसके चलते आज कल सारे क्रिकेट सितारे मैदान से दूर हैं। ऐसे में कई खिलाडी सोशल मीडिया से जुड़ने का प्रयास कर रहे है । चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने सोशल मीडिया के द्वारा अपने फैंस के सवालों के जवाब देना शुरू कर दिया है।  मुरली ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान वह मैदान पर जाने की कमी महसूस कर रहे हैं व जब वह चेन्नई में होते हैं तो अपना ज्यादातर वक्त स्टेडियम में ही बिताते हैं।  Ellyse Perry जब उनसे पूछा गया कि वह किन दो खिलाड़ियों के साथ डिनर पर जाना चाहेंगे तो मुरली विज ने ...

Salman Khan is going to launch YouTube channel

Image
Salman Khan is going to launch YouTube channel जल्द ही अपना Youtube चैनल लांच करने जा रहे है सलमान चैनल का नाम बीइंग सलमान खान रखा जाएगा मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। सूत्रों की माने तो जल्द ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहे है । ये तो हम सभी जानते है कि अपने  काम एवं निजी जिंदगी व मजेदार वीडियो शेयर करने में आगे रहने वाले सलमान खान सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल करते है । ऐसे में खबर आ रही है कि सलमान खान जल्द ही अपना यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने जा रहे है सलमान ने अपने YouTube चैनल का नाम बीइंग सलमान खान रख रहे है । चैनल के माध्यम से सलमान अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को साझा करेंगे, जिससे उनके प्रशंसक उन्हें और ज्यादा करीब से जान पाएंगे। सलमान अपने प्रशंसकों एवं फॉलोअर्स को कोविड-19 के बारे में अवगत कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan: special message about Corona and humans

Image
Amitabh Bachchan special message about Corona and humans ब्लॉग स्पॉट, इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर विचार व्यक्त करते है कोरोना और इन्सान को लिंक करती हुयी पोस्ट शेयर की मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले बिग बी यानी कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है । बिग बी ब्लॉग स्पॉट, इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसी तमाम सोशल साइट्स पर अपने विचार, जागरुकता संदेश और फैक्ट शेयर करते नज़र आते हैं। सोशल मीडिया पर एक  पोस्ट में उन्होंने कोरोना के कारण इंसानों के बीच कम हुई दूरियों की बात को राहत भरा बताया है। बिग बी ने अपनी एक पुरानी फोटो और हाल की एक फोटो का कोलाज बनाया है जिसमें से एक पर वे फोन पर बात कर रहे हैं और दूसरी फोटो में सिर्फ काॅल करने का एक्शन कर रहे हैं।

Guidelines issued for second phase lockdown

Image
Guidelines issued for second phase lockdown 20 अप्रैल से चुनिन्दा आवश्यक कार्यो के लिए अनुमति दी जाएगी सिनेमाघर, मॉल, खेल परिसर जैसे सार्वजनिक स्थान फ़िलहाल बंद रहेंगे ये दिशा-निर्देश सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों या नियंत्रित क्षेत्रों पर लागू नहीं नए दिशा -निर्देश 20 अप्रैल से प्रभावी होंगे नई दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)। देश में लागू लॉकडाउन के दूसरे चरण के लिए सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए है जिसके तहत 20 अप्रैल से ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए काम शुरू करने की अनुमति दे दी गयी है। याद रहे कि सभी प्रकार के सार्वजनिक परिवहन और सार्वजनिक स्थान तीन मई तक बंद रहेंगे व सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना या चेहरा ढंकना अनिवार्य कर दिया गया है । इसके अलावा सभी कामकाजी स्थानों पर शरीर के तापमान की जांच व सैनेटाइजर्स मुहैया कराने का बंदोबस्त किया जाएंगे। 20 अप्रैल से चुनिन्दा आवश्यक कार्यो के लिए अनुमति दी जाएगी गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर थूकना को दंडनीय अपराध की श्रेणी में लाया ...

Corona Effect: A young man playing Ludo shot while coughing

Corona Effect : खाँसी आने पर लूडो खेल रहे युवक को मारी गोली खाँसी आने पर गाँव के युवक पर ही दागी गोली घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी ग्रेटर नोएडा, 16 अप्रैल (एजेंसी)। कुछ युवक बैठे लूडो खेल रहे थे, तभी उनमे से एक युवक को स्वाभाविक रूप से खांसी आ गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को ऐसा लगा कि युवक उसको देख कर खांसा है। इस मामूली सी बात से विवाद बढ़ गया । रास्ते से गुज़र रहे व्यक्ति ने कहा कोरोना देगा क्या, और अपने पिस्टल से लूडो खेल रहे युवकों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । Kailash Hospital Noida इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश सिंह ने बताया कि कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवक का नाम प्रशांत उर्फ प्रवेश है।

70-year-old Rakesh Roshan was seen exercising

Image
70-year-old Rakesh Roshan was seen exercising 0 वर्षीय राकेश रोशन कसरत करते आये नज़र अपने बेटे ऋतिक की तरह खुद को रखते है फिट मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन हमेशा से युवाओं के लिए एक फिटनेस आइकन रहे हैं । ऋतिक के पिता भी उसने कुछ कम नहीं है, 70 वर्षीय राकेश रोशन आज कल कसरत करते नज़र आ रहे है । ऋतिक ने उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इस वीडियो में राकेश खूब मेहनत करते नज़र आ रहे है । राकेश बॉलीवुड में एक्टर और निर्देशक के तौर पर स्थापित है । ऋतिक ने फिल्म निर्माता के उत्साह और प्रतिबद्धता को लेकर लिखा कि अकेले, इस पर! एट द रेट राकेश रोशन9 हैशटैग 70 रनिंग 17 हैशटैग डैडी कूल। किसी भी दूसरी चीज की बजाय मुझे आप सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं। इस बीच, रितिक रोशन कोविड-19 लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 1.2 लाख पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार यह काम एनजीओ अक्षय पात्र के साथ मिलकर कर रहे हैं।

Arjun shares Malaika's Desert

Image
Arjun Kapoor shares Malaika's Desert अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा के बनाये स्वीट डेजर्ट को सोशल मीडिया पर किया शेयर जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नज़र आयेंगे मुंबई, 16 अप्रैल (अप्रैल)। कुछ लोगों को लगने लगा था कि अर्जुन और मलाइका के बीच दूरियां बढ़ने लगी है, परन्तु ऐसा नहीं है । जहाँ कुछ  दिन पहले अर्जुन की कुकिंग पिक पर मलाइका कमेंट करती नज़र आयी , वहीँ लॉकडाउन के दौरान मलाइका अरोड़ा ने जब स्वीट डेजर्ट बनाया तो उसकी तस्वीर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अख्वाहों पर ताला लगा दिया । अर्जुन ने डेजर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर  बूमरैंग के तौर पर शेयर करते हुए डेजर्ट को ईस्टर केक बताया है। वहीं स्टोरी में उन्होंने मलाइका का नाम न लेते हुए उसका (हर) लिखा और साथ ही दिल वाली इमोजी भी लगाई। अपने रिश्ते को बहुत लंबे समय तक अंधेरे में रखने के बाद, अर्जुन और मलाइका अब खुलेआम साथ नजर आते हैं। डिनर डेट से लेकर पार्टियों और फिल्म की स्क्रीनिंग तक इस जोड़े की कई बार एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया है। वहीं काम की बात करें तो अर्जुन की अगली फिल्म संदीप और पिं...

Disha Patani is winning the hearts of fans with her hot photos

Image
Disha Patani is winning the hearts of fans with her hot photos मोहित सूरी को जन्मदिन विश करते हुए कि तारीफ हमेशा अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती है दिशा लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान खान स्टारर फिल्म राधे में नज़र आएँगी मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। लॉकडाउन से कुछ समय पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की फिल्म मलंग 2020 में अब तक की आखिरी हिट फिल्म है, वहीँ उनकी सलमान स्टारर फिल्म राधे की रिलीज कोरोना के चलते टाल गयी है । ऐसे में आज कल दिशा पटानी अपने घर पर ही और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है, जिसके चलते फैन्स का प्यार बरक़रार है । हाल ही में दिशा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर  की है, जिसमें वो कपड़ों के साथ खेलते नजर आ रही हैं । तस्वीर में वो स्टाइल के साथ कुर्सी पर बैठी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने एक सजीले गले और एक ऊंची-जांघ स्लिट के साथ एक क्रोकेटेट सफेद पोशाक पहना हुआ है, अभिनेत्री कपड़े से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वो कई और तस्वीरें पहले भी शेयर कर चुकी है । दिशा ने फिल्म मलंग के निर्देशक मोहित सूरी के जन्मदिन, जो कि 11 अप्रैल को था, प...

IPL: Raina praised Dhoni's captaincy

IPL : रैना ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ धोनी की कप्तानी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता है घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा चेन्नई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। भारत के तूफानी बल्लेबाज Suresh Raina ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। रैना ने बतौर कप्तान धोनी के हर फैसले को सही बताया है । काफी समय से धोनी को इंडियन क्रिकेट टीम में जगह नहीं दी जा रही है, ऐसे में उनके फैन्स उन्हें आईपीएल में खेलता देखने की आश लगाये बैठे थे परन्तु कोरोना वायरस ने सभी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है । धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता है सुरेश रैना ने धोनी के बारे में कहा कि उन्होंने जो भी कदम उठाया, सटीक था। उन्हें पता है कि अलग अलग हालात में अलग अलग गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है। वह स्टम्प के पीछे सब कुछ नियंत्रित कर लेते हैं। वह स...

Famous serial Balika Vadhu is going to start once again

Image
टीवी पर फिर शुरू होने जा रहा है मशहूर शो बालिका वधू इस बात की जानकारी शो में मुख्य नायिका अविका गौर ने दी मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी टीवी चैनल ने अपने पुराने चर्चित टीवी शो को फिर से प्रसारित करने का मानो चलन शुरू कर दिया हो । जहाँ दूरदर्शन ने रामायण, महाभारत, शक्तिमान और देख भाई देख जैसे टीवी शो दोबारा प्रसारित करना शुरू कर दिया है वहीँ कलर्स ने अपने लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु को एक फिर से टीवी पर शुरू करने की घोषणा कर दी  है। धारावाहिक में आनंदी का मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी । इस वीडियो में लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू के टाइटल ट्रैक छोटी सी उम्र में को देखा जा सकता है, जो कि एक राजस्थानी लोकगीत है। अविका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, बालिका वधू को एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। मैं बहुत अभिभूत हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी पूर्व सह-कलाकारों को धन्यवाद भी दिया। बालिका वधू 21 जुलाई 2008 को कलर्स चैनल पर लॉन्च किया था, जो कि 2016 तक चला था। इस चैनल की शुरूआत भी इस ...

Aarti Singh explained how yoga had an impact on her life

Image
Aarti Singh explained how yoga had an impact on her life आरती सिंह का 5 अप्रैल को था जन्मदिन योग के जीवन पर प्रभाव को शेयर किया मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। 5 अप्रैल को बिग बॉस 13 की प्रतियोगी रह चुकी आरती सिंह का जन्मदिन था । आपको बता दे कि आरती सिंह फेमस एक्टर गोविंदा की भांजी है और कृष्णा अभिषेक की सगी बहन है । आरती ने इस विप्पति के समय में सब से योग का अभ्यास करने का आग्रह किया है ।जी टीवी के शो मायका से करियर शुरू करने वाली आरती दर्जन भर से ज्यादा सीरियल में नज़र आ चुकी है । क्वाौरंटाइन ने लोगों को उन चीजों को करने का मौका दिया है जो करने के लिए उन्हें आमतौर पर समय नहीं मिलता है। रोजाना घर के काम करने, खाना बनाने, फिल्में और वेब-सीरीज देखने के अलावा आरती योग का अभ्यास भी करती हैं। उन्हों ने कहा कि जब मैं लखनऊ में थी, तब मैं रोजाना योगाभ्यास करती था लेकिन बीच में यह छूट गया था। उन्होंने आगे कहा कि अब जब हम सभी घर में हैं और हमारे पास समय है, तो मैं इसे फिर से रोजाना करने लगी हूं। आमतौर पर मैं इसे सुबह उठने के बाद जल्द से जल्द करने की कोशिश करती हूं या शाम को करती हूं।...

Asked to ensure smooth movement of trucks during lockdown

Image
Asked to ensure smooth movement of trucks during lockdown सभी राज्यों से ट्रकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए कहा गया पास जारी करने की सुविधा देने के लिए कहा गया सभी दिशा-निर्देश हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन के लिए लागू नहीं नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)। देशव्यापी लॉकडाउन पर मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखा । इसके साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को जरूरी और गैरजरूरी सामानों में अंतर किए बिना सभी ट्रकों या माल लदे वाहनों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया।  गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आवश्यक सामानों और सेवाओं की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि खाली ट्रकों और मालवाहक वाहनों को भी अनुमति होनी चाहिए क्योंकि हो सकता है कि वे माल लाने जा रहे हों या सामान पहुंचाकर लौट रहे हों। उन्होंने कहा कि सामानों को लाने-ले जाने के लिए ट्रकों और मालवाहक वाहनों को किसी परमिट या पास की जरूरत नहीं है। IndiaToday ✔ @IndiaTod...