Famous serial Balika Vadhu is going to start once again

  • टीवी पर फिर शुरू होने जा रहा है मशहूर शो बालिका वधू

  • इस बात की जानकारी शो में मुख्य नायिका अविका गौर ने दी


मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। देशभर में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सभी टीवी चैनल ने अपने पुराने चर्चित टीवी शो को फिर से प्रसारित करने का मानो चलन शुरू कर दिया हो । जहाँ दूरदर्शन ने रामायण, महाभारत, शक्तिमान और देख भाई देख जैसे टीवी शो दोबारा प्रसारित करना शुरू कर दिया है वहीँ कलर्स ने अपने लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधु को एक फिर से टीवी पर शुरू करने की घोषणा कर दी  है।
धारावाहिक में आनंदी का मुख्य किरदार निभाने वाली अविका गौर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी । इस वीडियो में लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू के टाइटल ट्रैक छोटी सी उम्र में को देखा जा सकता है, जो कि एक राजस्थानी लोकगीत है। अविका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा, बालिका वधू को एक बार फिर से प्रसारित किया जा रहा है। मैं बहुत अभिभूत हूं। इसके साथ ही उन्होंने अपने सभी पूर्व सह-कलाकारों को धन्यवाद भी दिया।
बालिका वधू 21 जुलाई 2008 को कलर्स चैनल पर लॉन्च किया था, जो कि 2016 तक चला था। इस चैनल की शुरूआत भी इस धारावाहिक की लॉन्चिंग के साथ ही उसी दिन हुई थी। इस धारावाहिक में जग्या और आनंदी की कहानी ने हर किसी के दिल को छू लिया था। बाल विवाह की पृष्ठभूमि पर आधारित शो की कहानी राजस्थान की परंपराओं को भी दशार्ती है। धारावाहिक में आनंदी के पिता का रोल निभाने वाले भैरों यानी अनूप सोनी ने भी ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। कलर्स ने ट्वीट किया, 13 अप्रैल से एक बार फिर कलर्स चैनल पर जगिया और आनंदी आ रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor