NBA Star Towns' mother dies of corona virus
- एनबीए बास्केटबाल खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां का कोरोना से निधन
- महीने भर से कोरोना से जूझ रही थी
लास एंजिलिस, 16 अप्रैल (एजेंसी)। एनबीए बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स, जो कि महीने भर से कोविड-19 से जूझ रही थी, का निधन हो गया है । टाउन्स के परिवार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण जैकलीन टाउन्स की असमय मौत से टाउन्स परिवार शोक में डूब गया है।
नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी संघ ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा कि वह एक महीने से अधिक समय से वायरस से जूझ रही थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स के निधन की खबर सुनकर हम जितना दुख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

Comments
Post a Comment