Pranati Rai Prakash appeared to give fitness tips

Pranati Rai Prakash appeared to give fitness tips


  •  मिनट में खुद को कैसे रखे फिट बता रही है प्रणति राय प्रकाश
  • लॉकडाउन पर घर पे रह फिटनेस टिप्स दे रही है प्रणति
  • जल्द ही वेबसीरिज में आएँगी नज़र
मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। फैमिली ऑफ़ ठाकुरगंज और लव आज कल जैसी फिल्मों में नज़र आने वाली प्रणति राय प्रकाश अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है । खूबसूरती की बला प्रणति ने हाल ही में फिटनेस टिप्स शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया हैं। जैसा कि हम सब जानते है कि आज देश भर में लॉकडाउन के चलते सभी अपने घरो में रह रहे है, जिनमे से कुछ खाना बना रहे है तो कुछ सफाई कर रहे है तो कुछ घर में रहकर फिट रहने के विकल्प तलाश रहे हैं ।

खुद को फिट रख के  इम्युनिटी को मजबूत कर इस महामारी का मुकाबला किया जा सके। इसी दिशा में हमारी पसंदीदा बॉलीवुड हस्तियां भी कार्यरत हैं। प्रणति इन दिनों अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क है। प्रणति ने अपने प्रशंसकों के लिए फिटनेस वीडियो अपलोड किया हैं जिससे वे घर में रहकर इस वीडियो को फॉलो करते हुए फिट रह सके। प्रणति राय प्रकाश लॉकडाउन के दौरान किया जा सकने वाला एक नया वर्कआउट रूटीन लेकर आई है।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor