Sanjay Dutt came forward to help the poor
- एक हज़ार लोगों की मदद के लिए आगे आये संजय दत्त
- खाना और पैसे मुहैया करवाएंगे दत्त
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा
मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बाद अब संजय दत्त आगे आये है, जैसा कि हम सब जानते है कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई लोग बेहद मजबूर हो गए है, जिनके पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है, ऐसे में संजू बाबा ने एक हजार जरूरतमंद परिवार को खाना खिलाने की जिम्मेदारी अपने कन्धो पर ली है।
जी हां, रोज़ कमा कर खाने वाले के लिए मानो लॉकडाउन की स्थिति किसी जानलेवा स्थिति जैसा साबित हो रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स में अब संजय दत्त का नाम भी जुड़ गया है, जो इस मुश्किल घड़ी में गरीब और असहाय लोगों की मदद के लिए आगे आये है । संजय दत्त ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक हजार गरीब परिवार को खाना मुहैया कराएंगे, साथ ही उन्हें पैसे से भी मदद करेंगे।
संजय दत्त ने कहा कि पूरी दुनिया के लिए यह एक ऐसा वक्त है जिसमें सभी लोग परेशान हैं। हर कोई एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। फिर वह चाहे उन्हें घर पर सुरक्षित रहने की सलाह देने के लिए हो या फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहने की। मैं, कोशिश कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद कर सकूं।
इससे पहले संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घर की छत पर वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। लॉकडाउन के चलते संजय यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह खुद को फिट रख सकें। इसके अलावा वह लोगों से अपील करते नजर आए थे कि वह भी घर पर ही रहें और सुरक्षित रहें। वीडियो में संजय दत्त कह रहे थे कि खुद को फिट रखना बेहद जरूरी है, वह भी ऐसे समय में। इसलिए अच्छा खाएं, हेल्दी रहें और एक्सरसाइज करते रहें।
Comments
Post a Comment