IPL: Raina praised Dhoni's captaincy
IPL : रैना ने की धोनी की कप्तानी की तारीफ
- धोनी की कप्तानी के बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम
- धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता है
- घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा
चेन्नई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। भारत के तूफानी बल्लेबाज Suresh Raina ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि धोनी की कप्तानी के कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल के इतिहास की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। रैना ने बतौर कप्तान धोनी के हर फैसले को सही बताया है । काफी समय से धोनी को इंडियन क्रिकेट टीम में जगह नहीं दी जा रही है, ऐसे में उनके फैन्स उन्हें आईपीएल में खेलता देखने की आश लगाये बैठे थे परन्तु कोरोना वायरस ने सभी क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया है ।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता है
सुरेश रैना ने धोनी के बारे में कहा कि उन्होंने जो भी कदम उठाया, सटीक था। उन्हें पता है कि अलग अलग हालात में अलग अलग गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करना है। वह स्टम्प के पीछे सब कुछ नियंत्रित कर लेते हैं। वह सब कुछ काफी बारीकी से देखते हैं। धोनी 2008 में आईपीएल की शुरूआत से ही चेन्नई के कप्तान है। चेन्नई सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल जीता और पांच बार उपविजेता रही।
घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा
टीम ने सभी दस सत्रों में प्लेआफ के लिये क्वालीफाई किया। चेन्नई के लिये 5368 रन बना चुके रैना ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी में निखार आया है क्योंकि उन्हें मैथ्यू हेडन, माइकल हस्सी और स्टीफन फ्लेमिंग जैसे खब्बू बल्लेबाजों के साथ खेलने का मौका मिला। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर के खेल कैलेंडर पर भी असर पड़ा है। रैना ने कहा कि ऐसे में घर में रहना और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि घर में रहना और सरकार के लॉकडाउन संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करना होगा ताकि इस महामारी से पार पाया जा सके।
Comments
Post a Comment