Nathan Leone gave a statement regarding Virat Kohli

Nathan Leone gave a statement regarding Virat Kohli


  • Covid 19 के चलते साल के अंत में हो सकता है बिना दर्शकों के मैच

  • लियोन और उनके साथी स्टार्क ने विराट कोहली के खेल को लेकर चिंता जताई

  • साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होने की है संभवना

सिडनी, 15 अप्रैल (एजेंसी)। आये दिन खाली स्टेडियमों में क्रिकेट मैचों के आयोजन की ख़बरें सुनने को मिल रही है, जबकि आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क लगातार इस बात पर विचार कर रहे है कि यदि इस साल में अंत में बिना दर्शकों के टेस्ट श्रृंखला खेली जाती है तो  ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली इससे कैसे सामंजस्य बैठा पाएंगे। चूँकि साल के अंत में भारत और आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आयोजन होना है, वहीँ ऐसे में कोविड-19 महामारी के चलते मैचों का आयोजन बंद स्टेडियमों में किये जाने की सम्भावना है।
ऐसे में लियोन और उनके साथी स्टार्क के बीच इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि दर्शकों और शोर के बिना कोहली के प्रदर्शन पर क्या इसका असर देखने को मिलेगा क्योंकि दोनों का मानना है कि कोहली को खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने की आदत है। लियोन ने बताया कि  वह किसी भी परिस्थिति में सामंजस्य बिठाने में माहिर है लेकिन मैं मिच स्टार्क से बात कर रहा था और हम वास्तव में बात कर रहे थे कि अगर हम दर्शकों के बिना खेलते हैं तो विराट को खाली सीटों में जान भरने की कोशिश करते हुए देखना दिलचस्प होगा।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor