Mohammed Shami told special thing related to Dhoni

Mohammed Shami told special thing related to Dhoni


  • चोट के बावजूद खेलने के लिए कहा गया

  • शमी ने बताया कि टीम प्रबंधन ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में मदद की

  • घुटने की चोट के चलते करियर पर बन आयी थी

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (एजेंसी)। विश्व कप 2015 । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल । बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों का भी इम्तिहान । ये वो वक़्त था जिसे याद कर मोहम्मद शमी ने धोनी को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया । दरअसल इस मैच से पहले घुटने की चोट के कारण मोहम्मद शमी के लिये चलना भी मुश्किल हो रहा था तब तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ज़ाहिर किया कि इतने बड़े मैच में किसी अन्य गेंदबाज को मौका देना संभव नहीं है, जिसके चलते तेज गेंदबाज शमी को दर्द निवारक दवाईयां लेकर मैदान पर उतरना पड़ा था।

घुटने की चोट के चलते करियर पर बन आयी थी


सिडनी में वह भले ही खेले थे लेकिन घुटने की इस चोट से उनका करियर खतरे में पड़ गया था। उन्हें इसका आपरेशन करवाना पड़ा तथा 26 मार्च 2015 के बाद उन्होंने अपना अगला अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2016 में टेस्ट मैच के रूप में खेला था। शमी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान से इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि सेमीफाइनल से पहले मैंने अपने साथियों से कहा कि मेरे लिये यह चोट अब असहनीय हो गयी है। मैच के दिन मैं दर्द से परेशान था।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor