Amethi's youth became the messiah of many in Chhattisgarh
- लॉकडाउन की अवधि बढाकर 3 मई तक की गयी
- अमेठी निवासी लवकुश प्रजापति छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कर रहे है भले काम
- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूनिक गार्डन केयर फर्म चलाते है
- निस्वार्थ भाव से मुफ्त में राशन और सब्जी वितरण कर रहे है लवकुश प्रजापति
अमेठी, 15 अप्रैल (एजेंसी)। पूरी तरह से देश को कोरोना वायरस से मुक्त करने के उद्देश्य से भारत में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया गया है । भले ही लॉकडाउन जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से किया गया हो परन्तु लॉकडाउन के चलते आज पूरी दुनिया में सारा काम ठप्प पड़ चूका है, जिसके चलते भारत भी इससे बहुत प्रभावित हुआ है । देश की इस स्थिति का सबसे ज्यादा असर गरीब वर्ग पर देखने को मिल रहा है । ऐसे में समाजसेवियों व नेताओं के अलावा कई अन्य लोग भी जरुरतमंदो की मदद के लिए आगे आये है । ऐसा ही एक युवक आज कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों की सेवा करते नज़र आ रहा है, अमेठी का ये युवक रायपुर में गरीब तबके के लिए मानो मसीहा बनकर आया हो ।
निस्वार्थ भाव से मुफ्त में राशन और सब्जी वितरण कर रहे है लवकुश प्रजापति
बता दें कि अमेठी जिले के मुसाफिरखाना विकासखण्ड के पूरे बदल उपाध्याय अनखरा निवासी लवकुश प्रजापति लॉकडाउन के दौरान रायपुर में गरीबों को निस्वार्थ भाव से मुफ्त में राशन और सब्जी वितरण कर रहे हैं। लवकुश करीब 6 वर्ष पहले काम के सिलसिले में रायपुर गए थे और अब वह यूनिक गार्डन केयर फर्म चलाते हैं। लवकुश प्रजापति ने बताया कि रायपुर में कई ऐसी जगहें हैं जहां मजदूर रहते हैं, ये वर्ग हर दिन कमाई कर अपना पेट भरता है।

Comments
Post a Comment