70-year-old Rakesh Roshan was seen exercising

70-year-old Rakesh Roshan was seen exercising

  • 0 वर्षीय राकेश रोशन कसरत करते आये नज़र
  • अपने बेटे ऋतिक की तरह खुद को रखते है फिट

मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। बॉलीवुड के माचो मैन ऋतिक रोशन हमेशा से युवाओं के लिए एक फिटनेस आइकन रहे हैं । ऋतिक के पिता भी उसने कुछ कम नहीं है, 70 वर्षीय राकेश रोशन आज कल कसरत करते नज़र आ रहे है । ऋतिक ने उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है । इस वीडियो में राकेश खूब मेहनत करते नज़र आ रहे है । राकेश बॉलीवुड में एक्टर और निर्देशक के तौर पर स्थापित है ।
ऋतिक ने फिल्म निर्माता के उत्साह और प्रतिबद्धता को लेकर लिखा कि अकेले, इस पर! एट द रेट राकेश रोशन9 हैशटैग 70 रनिंग 17 हैशटैग डैडी कूल। किसी भी दूसरी चीज की बजाय मुझे आप सबसे ज्यादा प्रेरित करते हैं। इस बीच, रितिक रोशन कोविड-19 लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को 1.2 लाख पौष्टिक भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं। बॉलीवुड के सुपरस्टार यह काम एनजीओ अक्षय पात्र के साथ मिलकर कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor