Corona Effect: A young man playing Ludo shot while coughing
Corona Effect : खाँसी आने पर लूडो खेल रहे युवक को मारी गोली
- खाँसी आने पर गाँव के युवक पर ही दागी गोली
- घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया
- आरोपी मौके से फरार, तलाश जारी
ग्रेटर नोएडा, 16 अप्रैल (एजेंसी)। कुछ युवक बैठे लूडो खेल रहे थे, तभी उनमे से एक युवक को स्वाभाविक रूप से खांसी आ गई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को ऐसा लगा कि युवक उसको देख कर खांसा है। इस मामूली सी बात से विवाद बढ़ गया । रास्ते से गुज़र रहे व्यक्ति ने कहा कोरोना देगा क्या, और अपने पिस्टल से लूडो खेल रहे युवकों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी । Kailash Hospital Noida
इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन-3 राजेश सिंह ने बताया कि कैलाश अस्पताल के आईसीयू में भर्ती युवक का नाम प्रशांत उर्फ प्रवेश है।
Comments
Post a Comment