Arjun shares Malaika's Desert
- अर्जुन ने मलाइका अरोड़ा के बनाये स्वीट डेजर्ट को सोशल मीडिया पर किया शेयर
- जल्द ही अर्जुन कपूर फिल्म संदीप और पिंकी फरार में नज़र आयेंगे
मुंबई, 16 अप्रैल (अप्रैल)। कुछ लोगों को लगने लगा था कि अर्जुन और मलाइका के बीच दूरियां बढ़ने लगी है, परन्तु ऐसा नहीं है । जहाँ कुछ दिन पहले अर्जुन की कुकिंग पिक पर मलाइका कमेंट करती नज़र आयी, वहीँ लॉकडाउन के दौरान मलाइका अरोड़ा ने जब स्वीट डेजर्ट बनाया तो उसकी तस्वीर अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर अख्वाहों पर ताला लगा दिया । अर्जुन ने डेजर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर बूमरैंग के तौर पर शेयर करते हुए डेजर्ट को ईस्टर केक बताया है।
वहीं स्टोरी में उन्होंने मलाइका का नाम न लेते हुए उसका (हर) लिखा और साथ ही दिल वाली इमोजी भी लगाई। अपने रिश्ते को बहुत लंबे समय तक अंधेरे में रखने के बाद, अर्जुन और मलाइका अब खुलेआम साथ नजर आते हैं। डिनर डेट से लेकर पार्टियों और फिल्म की स्क्रीनिंग तक इस जोड़े की कई बार एक साथ तस्वीरें खिंचवाते देखा गया है। वहीं काम की बात करें तो अर्जुन की अगली फिल्म संदीप और पिंकी फरार है। फिल्म का निर्देशन दिबाकर बनर्जी ने किया है। फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं।

Comments
Post a Comment