Gold is becoming more and more expensive day by day
- सोने का भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंचा
- चांदी में 124 रूपये की बढ़त
- सोने के भाव में 17.15 डॉलर की तेजी
मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। कोरोना के प्रकोप के चलते जहाँ विश्व भर में मंदी पाँव पसार रही है वहीँ पीली धातु की कीमत दिन -ब- दिन बढती जा रही है । सूत्रों के अनुसार भारतीय वायदा बाजार में पहली बार सोने का भाव 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है। जी हां, सोने के वैश्विक बाजार में जोरदार तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में सोना आसमान छूने लगा है। जैसा कि हम जानते है कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण घरेलू हाजिर बाजार बंद है इसके बावजूद वायदा बाजार में सोना लगातार तेज़ी पकडे हुए है।
चांदी में 124 रूपये की बढ़त
दोपहर 13.18 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 318 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है। वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपये प्रति किलो तक उछला।

Comments
Post a Comment