Shahrukh Khan provided 25000 PPE kits to Maharashtra government
- शाहरुख़ ने महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पीपीई किट मुहैया करवाई
- स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया
मुंबई, 15 अप्रैल (एजेंसी)। पूरी दुनिया में कोरोना का कहर बरस रहा है, ऐसे में हमारा देश भी इससे अछूता नहीं है । ऐसे नाजुक हालात में एक बार फिर बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान ने अपनी दिलदारी का परिचय दिया है । शाहरुख़ ने अपनी दिलदारी का सबूत देते हुए महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पीपीई किट मुहैया करवाई है।
जी हाँ, शाहरुख खान ने एक बार फिर से मदद के लिए आगे आये हैं, जिसके चलते उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को 25 हजार पर्सनल प्रोटेक्टिव यूनिट किट दान किए हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके लिए शाहरुख खान का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उनकी ये कोशिश कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग करेगी और इससे चिकित्सकों की सुरक्षा करने में भी हमें काफी आसानी होगी।

Comments
Post a Comment