Disha Patani is winning the hearts of fans with her hot photos
- मोहित सूरी को जन्मदिन विश करते हुए कि तारीफ
- हमेशा अपने हॉट अंदाज़ के लिए जानी जाती है दिशा
- लॉकडाउन खत्म होने के बाद सलमान खान स्टारर फिल्म राधे में नज़र आएँगी
मुंबई, 16 अप्रैल (एजेंसी)। लॉकडाउन से कुछ समय पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की फिल्म मलंग 2020 में अब तक की आखिरी हिट फिल्म है, वहीँ उनकी सलमान स्टारर फिल्म राधे की रिलीज कोरोना के चलते टाल गयी है । ऐसे में आज कल दिशा पटानी अपने घर पर ही और सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है, जिसके चलते फैन्स का प्यार बरक़रार है । हाल ही में दिशा ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो कपड़ों के साथ खेलते नजर आ रही हैं ।
तस्वीर में वो स्टाइल के साथ कुर्सी पर बैठी नजर आ रहीं हैं। उन्होंने एक सजीले गले और एक ऊंची-जांघ स्लिट के साथ एक क्रोकेटेट सफेद पोशाक पहना हुआ है, अभिनेत्री कपड़े से खेलती हुई दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा वो कई और तस्वीरें पहले भी शेयर कर चुकी है ।
दिशा ने फिल्म मलंग के निर्देशक मोहित सूरी के जन्मदिन, जो कि 11 अप्रैल को था, पर एक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह एक अद्भुत निर्देशक हैं। दिशा ने सबसे ज्यादा चर्चा calvin klein के अंडरगारमेंट्स पहनकर बटोरी है, जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल का सामना भी करना पड़ा ।

Comments
Post a Comment