Senior Advocate and Attorney General Ashok Desai dies
Senior Advocate and Attorney General Ashok Desai dies अटार्नी जनरल व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का निधन उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया हमेशा ही उच्च मानदंडो का पालन किया नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)। नौ जुलाई, 1996 से छह मई, 1998 तक देश के अटार्नी जनरल अशोक देसाई का निधन हो गया। बता दे कि देसाई वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। देसाई 18 दिसंबर, 1989 से दो दिसंबर, 1990 तक सालिसीटर जनरल के पद पर भी आसन रहे । देसाई को उनके कार्यों को देखते हुए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया ।वर्ष 1956 में देसाई ने बंबई उच्च न्यायालय में वकालत शुरू कर दी । आठ अगस्त, 1977 को उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया । Kapil Sibal ✔ @KapilSibal Ashok Desai , Senior Advocate , passed away this morning. A doyen of the bar will always be remembered for his contributions to the law and for his unmatched wit My heartfelt condolences to the family for this loss May his soul rest in peace 983 11:14 AM - Apr 13, 2020 Twitter Ads info an...