Farah Khan's daughter Anya helped stray animals

Farah Khan's daughter Anya helped stray animals
  • पालतू पशुओं के स्केच बेच 70 हज़ार रूपये इक्कठा किये
  • आवारा पशुओं का रखा जायेगा ध्यान
मुंबई, 13 अप्रैल (एजेंसी)। क्रियोग्राफर से निर्देशक बनी फराह खान ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के बारे में एक खास बात का खुलासा किया है । फरहा ने अपनी 12 साल की बेटी आन्या का ज़िक्र करते हुए बताया कि आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बनाकर उन्हें बेचा है, जिसके चलते आन्या ने 70 हजार रुपये जुटा लिए हैं । फरहा ने आगे बताया कि आन्या इन पैसों से कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित आवारा पशुओं के भोजन पर खर्च करना चाहती है ।

फराह ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि बेघर और आवारा पशुओं की मदद के लिये आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बनाकर उसे एक हजार रुपये में बेचने का फैसला किया है। फराह ने रविवार को ट्वीट किया कि मेरी 12 साल की बेटी आन्या ने पालतू पशुओं का स्केच बना कर और उसे प्रति स्केच एक हजार रुपये में बेच कर पिछले पांच दिन में 70 हजार रुपये जुटाये हैं। इन रुपयों का इस्तेमाल आवारा एवं जरूरतमंद पशुओं को खाना खिलाने में किया जा रहा है।


उन्होंने लिखा कि उन सभी दयालु लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने स्केच का आर्डर दिया और दान किया। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण के मद्देनजर भारत में अभी लॉकडाउन जारी है और देश के 130 करोड़ लोगों को घरों में ही रहने के लिये कहा गया है। देश में आठ हजार से अधिक लोग इस घातक वारयरस से संक्रमित हैं और 273 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor