Amy Schumer is learning to cook with her husband
अभिनेत्री-कॉमेडियन एमी शूमर और उनके शेफ पति क्रिस फिशर ने एमी शूमर लर्न्स टू कुक नाम से अपना कुकिंग शो शुरू किया है जिसमे शूमर खाना बनाना सीख रही है । यह कपल स्क्रीन पर बेहद ही खुबसूरत नज़र आता है । सूत्रों की माने तो इस शो के माध्यम से वे फार्म में उगाए गए सामग्रियों से स्वादिष्ट खाना तैयार करते नज़र आने वाले है ।
Amy Schumer and her husband, chef Chris Fischer, are inviting you into their home while you're stuck in yours. The Food Network has announced a new show tentatively titled "Amy Schumer Learns to Cook," coming to the network in this time of self distancing. cnn.it/2xaWcqw
460 people are talking about this
शो में आठ एपिसोड होंगे, जिसे दूर से फिल्माया जाएगा। वहीं यह जोड़ी कोविड-19 महामारी के कारण सेल्फ आइसोलेशन में हैं। यह शो फूड नेटवर्क पर प्रसारित होगा। अपने एक बयान में फूड नेटवर्क के अध्यक्ष कॉर्टनी व्हाइट ने कहा कि एमी और क्रिस अपने जीवन को एक बेहतरीन रूप देंगे, क्योंकि वे अपने घर में साथ रह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि पूरी तरह से खुद के द्वारा शूट किए गए इस शो में एमी की हास्य कौशल और क्रिस के पाक कौशल के देखा जाएगा, जो दर्शकों को दिखाएंगे कि वे कैसे घर पर समय बिता रहे हैं।

Comments
Post a Comment