The effect of corona virus will also be seen on the economy
- RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था के और गिरने की आशंका जताई
- कोरोना अदृश्य रूप से कर रहा है वार
मुंबई, 14 अप्रैल (एजेंसी)। भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने चौकाने वाला खुलासा किया है, उनका मानना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप का असर घरेलू अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा अत: उसे बचाने का हरसंभव प्रयास करना होगा । दास ने इस बात का ज़िक्र मौद्रिक नीति समिति यानी कि एमपीसी की बैठक के दौरान किया, जहाँ उन्होंने चेताया कि मैक्रो-इकॉनमी पर इसके बहुत अधिक प्रभाव से पहले इसके प्रसार को रोकने की जरूरत है। इन परिस्थितियों में विभिन्न क्षेत्रों में वित्त के सुगम प्रवाह को सुनिश्चित करना अनिवार्य है, क्योंकि यह देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है।
कोरोना अदृश्य रूप से कर रहा है वार
दास ने बैठक के दौरान कोरोना महामारी को अदृश्य रूप से वार करने वाला करार दिया। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर जल्द-से-जल्द काबू पाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम एक असाधारण समय से गुजर रहे हैं और वर्तमान में देश के सामने जो स्थिति है, वह अभूतपूर्व है। इसलिए घरेलू अर्थव्यवस्था को महामारी के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यह सुकून देने वाला है कि भारतीय अर्थव्यवस्था के मैक्रो-इकॉनमी (वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे) में निरंतर सुधार हो रहा है, खासकर वैश्विक वित्तीय संकट के बाद की स्थितियों को देखें तो इसमें सुधार है। इस दौरान दास ने 24, 26 और 27 मार्च को हुई बैठक के दौरान 75 आधार अंकों की कटौती पर भी अपनी सहमति जताई। दास ने कहा कि रिजर्व बैंक नजर बनाए हुए है और वह कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने और वित्तीय स्थिरता कायम करने के लिए किसी भी तरह के पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कदम उठाने से नहीं हिचकेगा।

Comments
Post a Comment