Senior Advocate and Attorney General Ashok Desai dies

Senior Advocate and Attorney General Ashok Desai dies

  • अटार्नी जनरल व वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक देसाई का निधन
  • उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यों को देखते हुए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया
  • हमेशा ही उच्च मानदंडो का पालन किया
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)। नौ जुलाई, 1996 से छह मई, 1998 तक देश के अटार्नी जनरल अशोक देसाई का निधन हो गया। बता दे कि देसाई वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे। देसाई 18 दिसंबर, 1989 से दो दिसंबर, 1990 तक सालिसीटर जनरल के पद पर भी आसन रहे । देसाई को उनके कार्यों को देखते हुए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया ।वर्ष 1956 में देसाई ने बंबई उच्च न्यायालय में वकालत शुरू कर दी । आठ अगस्त, 1977 को उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता नामित किया गया ।
Ashok Desai , Senior Advocate , passed away this morning.

A doyen of the bar will always be remembered for his contributions to the law and for his unmatched wit

My heartfelt condolences to the family for this loss

May his soul rest in peace
171 people are talking about this
देसाई ने उच्च पदों पर व्याप्त भ्रष्टाचार और इस तरह के गंभीर आरोपों में घिरे उच्च लोकसेवकों के खिलाफ जांच को लेकर बहुचर्चित विनीत नारायण प्रकरण में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर रखने, नर्मदा बांध प्रकरण और गैरकानूनी प्रवासी (अधिकरण द्वारा निर्धारण) कानून जैसे जनहित के अनेक मामलों में उच्चतम न्यायालय में बहस की। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने देसाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें अपनी चुटीली वाक्पटुता और जनहित के मामलों की ओर न्यायालय का ध्यान आकर्षित करने के लिये हमेशा याद किया जायेगा।
Deeply saddened by the demise of legal luminary & former Attorney General of India, Shri Ashok Desai. His commitment to protecting democracy & citizens rights will always be remembered.
View image on Twitter
52 people are talking about this

अधिवक्ता प्रशात भूषण ने भी देसाई के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने अपने जीवन काल में हमेशा ही उच्च मानदंडों का पालन किया। वह गैर सरकारी संगठन कमेटी फॉर ज्यूडीशियल अकाउन्टेबिलटी के भी सदस्य थे। इस समिति ने भ्रष्टाचार के आरोप में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी रामास्वामी को पद से हटाने के लिये अभियान चलाया था।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor