Soon rbi lift withdrawal limit from yes bank finance minister nirmala sitharaman inform
Baaghi 3 Box Office Collection Day 7 : 90 करोड़ की कमाई कर बागी 3 साल की सुपरहिट में शामिल
- भारत में छह मार्च को 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बागी-3 को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले
- इसके साथ ही देश में फैले कोरोना वायरस के भय ने भी काफी लोगों को थियेटर से दूर रखा
- फिल्म पहले सप्ताह में 90 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है
मुंबई, 14 मार्च (एजेंसी)। नेगेटिव रिव्युज के बावजूद बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राॅफ स्टारर फिल्म बागी3 ने पहले सप्ताह के दौरान 90 करोड़ की कमाई कर सबको चौका दिया है। अहमद खान निर्देशित और साजिद नादियावाला निर्मित बागी3 में टाइगर श्राॅफ के अलावा रितेश देशमुख, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे ने मुख्य भूमिका निभायी हैं।
भारत में छह मार्च को 4400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई बागी-3 को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले और इसके साथ ही देश में फैले कोरोना वायरस के भय ने भी काफी लोगों को थियेटर से दूर रखा इसके बावजूद बागी-3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने वीकेंड के दौरान 53 करोड़ की शानदार कमाई कर सबको चौका दिया ।
Comments
Post a Comment