Nikola Tesla: who claimed to have seen past, future and present at the same time

Nikola tesla : जिनका दावा था कि उन्होंने एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान देखा है

  • Nikola tesla का ये भी दावा था कि उन्होंने एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान देखा है।
  • देखते ही देखते जहाज पूरी तरह से अदृश्य हो गया
  • जहाज साल 1943 में गायब हुआ था जबकि वापसी के समय साल 1983 चल रहा था
  • टाइम ट्रैवल (Time travel) को सुलझाने के उद्देश्य से मशहूर वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन ने वर्ष 1915 में एक थ्योरी दी थी
नई दिल्ली, 14 मार्च। टाइम ट्रैवल (Time Travel) से तात्पर्य भूतकाल और भविष्यकाल की सैर करने से है, हालाँकि इसे काल्पनिक माना जाता है। परन्तु एक शख्स ऐसा भी जो एक मशीन की मदद से लोगों के बीच से अचानक गायब हो जाता था | ये गुत्थी आजतक लोगों के लिए एक रहस्यमयी विषय बना हुआ है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि यूनाइटेड स्टेट के महान वैज्ञानिक निकोला टेस्ला (Nikola tesla) थे | इन्होने एक खास मशीन बनाई थी जिसकी मदद से टेस्ला अचानक अपनी जगह से गायब हो जाया करते थे। निकोला टेस्ला का ये भी दावा था कि उन्होंने एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान देखा है।
निकोला टेस्ला का जन्म साल 1856 में हुआ था। टेस्ला ने कई ऐसे अहम आविष्कार किये जिनसे लोगों की मदद संभव हो सकी । उनके अविष्कारों में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स से लेकर अन्य कई आवश्यक वस्तुए है। चूँकि टेस्ला वैज्ञानिक होने के साथ साथ एक सफल मैंकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और फिजिकल इंजीनियर भी थे ।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor