Weather change delhi rain accompanied with hailstorm lashes parts of the national capital
Delhi NCR: दिन में छाया घना अंधेरा, झमाझम बारिश के साथ कई जगह गिरे ओले
- दिल्ली में बारिश के चलते जगह जगह पानी भरा
- दक्षिणी दिल्ली में बारिश के साथ ओले भी गिरे
- मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम में होगा बदलाव
दिल्ली में बारिश के चलते जगह जगह पानी भरा
दक्षिणी दिल्ली में बारिश के साथ ओले भी गिरे
मौसम विभाग के अनुसार रविवार से मौसम में होगा बदलाव
नई दिल्ली, 14 मार्च (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में छाए बादल आखिरकार दोपहर बाद बरस पड़े। इस बीच कई इलाकों में बारिश के चलते घना अंधेरा छा गया है। वहीं, दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले पड़ने की भी खबर है। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर पानी भरने से जाम लगना शुरू हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली इलाके में झमाझम बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं, इससे लोगों का सड़क पर पैदल चलना तक दूभर हो रहा है।
इससे पहले शुक्रवार शाम को और फिर रात को हुई बारिश से सड़कों पर पहले से ही पानी भरा हुई था और फिर शनिवार को दोपहर हुई बारिश के चलते जाम लगने लगा है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को एक बार फिर मौसम बदल गया। देर शाम के बाद रात को भी कुछ इलाकों में बारिश हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, रविवार से मौसम में तेजी से बदलाव होगा और गर्मी में इजाफा हो सकता है।
Comments
Post a Comment