thuppariwalan-2-a-fight-between-director-mishkin-and-actor-vishal-director-left-the-film
- फिल्म ‘थुप्पारीवालन 2’ की शूटिंग से निर्देशक मिश्किन के अलग होने से लेकर तमिल स्टार विशाल द्वारा फिल्म का कार्यभार संभाले का फैसला
- रिटेन में तीन-चार घंटे की शूटिंग के लिए प्रति दिन के हिसाब से करीब 15 लाख रुपये खर्च किए
- गलत शब्द का इस्तेमाल करने और उनके भाई के साथ मारपीट करने का भी आरोप
चेन्नई, 14 मार्च (एजेंसी)। फिल्म ‘थुप्पारीवालन 2’ की शूटिंग से निर्देशक मिश्किन के अलग होने से लेकर तमिल स्टार विशाल द्वारा फिल्म का कार्यभार संभाले का फैसला लिए जाने की स्थिति काफी भ्रामक हो गई है, जिसके बाद विशाल ने सोशल मीडिया पर इस बारे में बात की। आपको बता दे कि विशाल इस फिल्म के निर्माता हैं। thuppariwalan-2
विशाल ने कहा कि ऐसी कौन-सी वजह है, जिसके चलते निर्देशक ने फिल्म बीच में छोड़नी पडी? मुझे अब भी आश्चर्य है कि एक निर्देशक, जो विशेष रूप से कनाडा और ब्रिटेन के इर्द-गिर्द अपनी स्क्रिप्ट लिखना चाहता था और जिसकी चाह सफर, रहने की जगह इत्यादि चीजों पर निर्माता के करीब 35 लाख रुपये खर्च करने की थी..लोकेशन के बारे में सही योजना बनाए बिना शूटिंग शुरू करने और करीब 13 करोड़ रुपये खर्च करने के बाद किसी निर्देशक ने फिल्म को बीच रास्ते क्यों छोड़ा?
Comments
Post a Comment