Suryavanshi: The release was postponed due to the rising outbreak of Corona virus

फिल्म सूर्यवंशी : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के की कारण रिलीज को टाल दिया गया


  • 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी
  • कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया
  • फिल्म का टलना ही सभी के लिए बेहतर है और हम दुखी नहीं हैं
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण टाल दिया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी में हैं जो  पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनो वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है। Akshay Kumar
सूर्यवंशी की टीम ने घोषणा की थी कि फिल्म रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है। इतने बड़े फैसले से रोहित शेट्टी थोड़े निराश तो हैं लेकिन उनका कहना है कि वह इसके लिए तैयार थे। रोहित शेट्टी ने कहा कि यह तो होना ही था। हम फिल्म को पोस्टपोन करने का तो लंबे समय से सोच रहे थे, बस सही दिन और सही वक्त का इंतजार कर रहे थे।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor