Singer composer Armaan Malik will launch his first English-speaking solo song Control on March 20
गायक कंपोजर अरमान मलिक अपना पहला अंग्रेजी भाषी एकल गाना कंट्रोल 20 मार्च को लॉन्च करेंगे
- अरमान मलिक अपना पहला अंग्रेजी भाषी एकल गाना कंट्रोल
- एरिस्टा रिकॉर्ड्स के साथ अनुबंध साइन किया
न्यूयॉर्क, 14 मार्च (एजेंसी)। गायक कंपोजर अरमान मल्लिक अपना पहला अंग्रेजी भाषी एकल गाना ‘कंट्रोल’ 20 मार्च कोकरने जा रहे है जिसके लिए उन्होंने एरिस्टा रिकॉर्ड्स के साथ अनुबंध साइन किया है।
अरमान का कहना है कि अंग्रेजी संगीत लिखना और रिलीज करना उनका सपना था और इस नई यात्रा को शुरू करने के लिए एरिस्टा रिकॉर्डस से बेहतर परिवार नहीं मिल सकता था। यह जानने से बेहतर कोई एहसास नहीं है कि वो डेविड मैसी जैसे एक एक्जीक्यूटिव के बेहतरीन हाथों में हैं, जिन्हें वास्तव में उन पर और इस परियोजना पर विश्वास है और वैश्विक संगीत को लेकर मेरा और उनका नजरिया एक ही है।
Comments
Post a Comment