salman-khans-program-canceled-due-to-fear-of-corona-virus
Corona Virus : कोरोना वायरस के भय से सलमान खान के कार्यक्रम हुए रद्द
- कोरोना वायरस के भय से सलमान खान के कार्यक्रम हुए रद्द
- संयुक्त राज्य व कनाडा में होना था अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान कार्यक्रम
- सलमान का कार्यक्रम उत्तरी अमेरिका में कोविड-19 के प्रभाव के कारण स्थगित किया गया है
मुंबई, 14 मार्च (एजेंसी)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहाँ अपने आणि वाली फिल्म राधे के लिए चर्चाओं में है वहीँ उनका 3 से 12 अप्रैल तक संयुक्त राज्य व कनाडा में होने वाला ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान’ कार्यक्रम कोरोना वायरस महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। Salman Khan
इस बारे में सलमान के प्रशंसकों को सूचना देते हुए व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने शुक्रवार की सुबह को ट्वीट किया, “हैशटैगअपडेट : सलमान खान का कार्यक्रम- ‘अप क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान’, जो अमेरिका और कनाडा में 3 से 12 अप्रैल के मध्य होने वाला था, वह स्थगित हो गया है। हैशटैगकोरोनावायरस” सलमान का कार्यक्रम उत्तरी अमेरिका में कोविड-19 के प्रभाव के कारण स्थगित किया गया है।
Comments
Post a Comment