rbi-to-invest-rs-30000-crore-cash-in-market-next-week

अगले सप्ताह बाजार में आरबीआई 30,000 करोड़ रुपये की नकदी इन्वेस्ट करेगा

  • बांड की खरीद बिक्री के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा
  • नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी
मुंबई, 20 मार्च (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के उद्देश्य से बांड की खरीद बिक्री के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि कि आरबीआई खुली बाजार गतिविधियों के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद-फरोख्त की व्यवस्था करेगा। RBI

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor