paras-chhabra-said-that-the-show-is-not-like-mujhse-shaadi-karoge
पारस छाबड़ा ने कहा कि शो मुझसे शादी करोगे नहीं है पसंद, आये थे लाइफ पार्टनर ढूंढने
भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 13के बाद से पारस छाबड़ा और शहनाज गिल ने एक नया मुकाम पाया । दूसरी तरफ बिग बॉस के बाद ये दोनों रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में अपने लिए पार्टनर ढूंढते नजर आए । जहाँ इस शो को लेकर बज तो बना था परन्तु ये शो कुछ कमाल-धमाल मचा नहीं पाया । सूत्रों की माने तो ये शो जल्द ही बंद भी हो सकता है, वहीँ पारस ने इस शो को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि पारस एक बार फिर सुर्ख़ियाँ बटोरने में कामयाब होते नज़र आ रहे है । Paras Chhabra
पारस का कहना है कि उन्हें इस शो को करने में कोई मजा नहीं आ रहा है और उन्हें लगता कि शाहबाज को इस शो में होना चाहिए । उन्होंने शाहबाज के लिए कहा कि वो इस शो में अपनी बहन शहनाज के लिए लड़कों को ढूंढने आए हैं परन्तु वो यहाँ गेम खेल रहे हैं और लोगों को भड़का रहे हैं ।
Comments
Post a Comment