paras-chhabra-and-shehnaaz-gill-brother-shehbaz-badesha-fights-in-the-show-mujhse-shaadi-karoge

मुझसे शादी करोगे शो के दौरान पारस और शहबाज के बीच हुआ झगड़ा

पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के शो मुझसे शादी करोगे में रोजाना कोई न कोई नया टर्न या ट्विस्ट का आना, फैंस को काफी लुभा रहा हैं। चूँकि शो में 4 नए कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एन्ट्री हुयी है जिसके बाद इस शो का माहौल और जबरदस्त हो गया है। जहाँ आज कल शो में पारस को लेकर लड़कियों में और शहनाज को लेकर लड़कों में छिड़ी जंग का दर्शक लुफ्त ले ही रहे थे कि शो ने एक न्य ट्विस्ट दे सबको चौका दिया है । Paras Chhabra
पारस और शहबाज, जो कि शहनाज गिल के भाई है, के बीच बात इतनी बिगड़ गयी कि दोनों के बीच  हाथापाई की नौबत तक आते आते रह गयी है। पारस ने शहबाज से उसे उसकी औकात याद दिलाने जैसी बात कही तो शहनाज गिल का भाई शहबाज खुद को जवाब देने से न रोक सका और उसे जवाब देते हुए कहा कि वो पारस को चीर कर रख देगा। इसके बाद पारस ताव में आकर शहबाज को छूने की चेतावनी देता है और गुस्से में पूछता है कि तू है कौन ? पारस ने इतना तक कह डाला हैं कि वो अपनी बहन के नाम और शोहरत की खा रहा है। जिसके बाद शहबाज ने अपना आपा खो दिया और उसे घर के बाहर देखने की चेतावनी तक दे डाली। शहबाज ने कहा कि वो तो कम से कम उसकी बहन है लेकिन पारस आंकाक्षा पुरी के नाम और पैसे पर जीवित है। shehnaaz gill

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor