Modi expressed his gratitude to the countrymen and said that there is a long battle to be fought
मोदी ने देशवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभी लंबी लड़ाई लड़नी है
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने को कहा
इस वायरस से जंग लड़ रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अदा करने के लिए शाम पांच बजे ताली या थाली बजाने का आह्वान किया था
नई दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अदा किया । तो भारत की जनता ने भी जनता कर्फ्यू और शंखनाद में बडे पैमाने पर शामिल होकर समर्थन किया । प्रधानमंत्री ने भारतवासियों की सराहना करते हुए उन्हें इस चुनौती के खिलाफ लड़ने के लिए लामबंद होने को कहा है। जैसा कि सब जानते है कि बीते गुरूवार को राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से रविवार को जनता कर्फ्यू में शामिल होने को कहा । उन्होंने इस वायरस से जंग लड़ रहे लोगों के प्रति धन्यवाद अदा करने के लिए शाम पांच बजे ताली या थाली बजाने का आह्वान किया था।
Comments
Post a Comment