lucknow-poster-war-samajwadi-party-leader-put-hoardings-of-kuldeep-singh-sanger-and-swami-chinmayananda-on-streets
Utter Pradesh Poster War: लखनऊ में शुरू हुई पोस्टर वार, सपा नेता ने लगवाई सेंगर और चिन्मयानंद की होर्डिंग
उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार की राजनीति गर्म हो गई है, इसी सिलसिले में जहां जहां प्रदेश सरकार ने सीएए का विरोध करने वाले के पोस्टर लगाएं थे ठीक वहीं पर समाजवादी पार्टी के एक नेता भाजपा सरकार के दो पूर्व नेताओं की तस्वीर वाले पोस्टर लगवा दिए हैं जिससे एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में पोस्टर वार की राजनीति गरमा गई है।
बता दें कि सीएए का विरोध करने वाले लोगों का प्रदेश सरकार ने जगह जगह पोस्टर लगाए थे जिसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें तुरंत हटाए जाने का आदेश दिए था, जिसके खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। वहीं अब प्रदेश की सरकार द्वारा संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध करने वालों के पोस्टर शहर में लगाए जाने की हरकत का पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी के एक नेता ने सत्तारूढ़ दल के दो विवादास्पद नेताओं के तस्वीर वाले पोस्टर शहर में लगवा दिए, जिन पर लिखा था ‘‘बेटियां रहें सावधान सुरक्षित रहे हिन्दुस्तान’’।
Comments
Post a Comment