how-can-we-win-from-corna-virus-fear
Corona Virus: कोरोना की दहशत को मात देने में लगे हैं हमसब
कोरोना वायरस और फ़्लू के कई लक्षण एक जैसे हैं लेकिन बिना मेडिकल टेस्ट के इसके अंतर को समझना कठिन है। इससे ग्रसित होने की स्थिति में खुद को 14 दिनों तक एकांत में रखना भी इसके उपचार का एक महत्वपूर्ण भाग है। खुद को एकांत में रखने का मतलब है घर में रहना, काम पर नहीं जाना, स्कूल या किसी अन्य सार्वजनिक जगह पर नहीं जाना और सार्वजनिक परिवहन और टैक्सी से दूर रहना।
बच्चों और बुजुर्गों के प्रति रहें संवेदनशील
बच्चों को फेफड़े की बीमारी है या फिर अस्थमा है, उन्हें ज़्यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। क्योंकि ऐसे मामलों में बच्चों पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ जाता है। हलांकि बच्चों के लिए ये श्वसन संबंधी सामान्य संक्रमण की तरह ही है और इससे बच्चों में ख़तरों की संभावना कम पायी गई है। बुजुर्गों में इस वायरस से संक्रमण की ज्यादा संभावना पायी गई है। इसलिए बुजुर्गों के खानपान एवं उनकी इम्यूटनिटी सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए विशेष ध्यान रखने की जरुरत है। वैसे तो सभी आयु वर्ग के लोग गर्म भोजन उपयोग करें साथ ही साफ-सफाई से रहें। गर्म पानी से गार्गल करना काफी उपयोगी साबित होगा।
Comments
Post a Comment