film-nh-10-completed-5-years-anushka-sharma-share-post-on-instagram
NH10’ को पूरे हुए 5 साल, अनुष्का शर्मा ने लिखा- ‘तबाही वाली कहानी
- फिल्म रब से बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है
- तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है
- एनएच10 को बनाने का फैसला उनके लिए काफी स्वाभाविक रहा
मुंबई, 14 मार्च (एजेंसी)। फिल्म रब से बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अपने करियर में फिल्मों की कई शैलियों में काम किया है | इतना ही नहीं महज 25 साल की उम्र में उन्होंने निर्माता की जिम्मेदारी भी संभाली। अनुष्का का कहना है कि एक कलाकार के तौर पर अपने अब तक के करियर में उन्होंने तबाही वाली कहानी का हमेशा समर्थन किया है। anushka sharma
एक निर्माता के तौर पर एनएच10 अनुष्का की सबसे पहली फिल्म है जिसे आज यानी कि 13 मार्च को रिलीज के पांच साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अनुष्का ने एक निर्माता के रूप में अपने इस सफर के बारे में बात करते हुए कहा कि एनएच10 को बनाने का फैसला उनके लिए काफी स्वाभाविक रहा। वो कुछ अलग करना चाहती थी, दर्शकों का मनोरंजन करना चाहती थी।
Comments
Post a Comment