delhi-government-postpones-non-essential-services
Delhi Governemnt Action on coid-19: दिल्ली सरकार ने कर्मचारयों को घर से काम करने का दिया विकल्प
- गत 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी
- दिल्ली सरकार की सभी गैर जरूरी सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाए
- यह सवैतनिक अवकाश नहीं है बल्कि घर से काम है
नई दिल्ली, 20 मार्च (एजेंसी)। अपनी सभी गैर जरूरी सेवाओं को 31 मार्च तक स्थगित करते हुए दिल्ली सरकार ने ऐसे विभागों के कर्मचारियों को घर से ही काम करने की अनुमति दे दी है । सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी की है जिसके अनुसार यह फैसला किया गया है कि दिल्ली सरकार की सभी गैर जरूरी सेवाएं 31 मार्च तक स्थगित की जाए।
गैर जरूरी सेवाओं में कार्यरत सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति होगी । वहीँ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि गत 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस (Coranavirus) संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली के सभी अधिकारी और लोग इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। इसी की वजह से हम इस बीमारी को समुदाय के स्तर पर रोकने में सफल हुए हैं लेकिन इस स्थिति से निपटने के लिए और प्रयासों की जरूरत है।
Comments
Post a Comment