death-of-great-footballer-pk-banerjee
महान फुटबॉलर पी के बनर्जी का निधन, खेल जगत से लेकर राजनीतिज्ञों और बॉलीवुड ने दी श्रृद्धांजलि
बीमारी के चलते बेनर्जी ने कल यानी कि 20 मार्च को आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर सुन खेल जगत से लेकर राजनीतिज्ञों और बॉलीवुड तक सभी वर्गों के लोगों ने इन्हें अश्रुपूर्ण श्रृद्धांजलि दी | ख़बरों के अनुसार निमोनिया के चलते बनर्जी को सांस लेने में हो रही दिक्कत की समस्या से जूझ रहे थे । इसके अतिरिक्त उन्हें पार्किंसन, डिमेंशिया और दिल की बीमारी भी थी।
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के महान फुटबालर पी के बनर्जी के निधन पर श्रृद्धांजलि। कुछ मौकों पर उनसे मुलाकात की सुखद यादें हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
Comments
Post a Comment