Corona Virus Trudeau Is Running From Home, The Employees Of Government Headquarters Will Work From Home
Coronavirus: कनाडा की संसद ठप्प, ट्रूडो घर से चला रहे हैं सरकार, संरा मुख्यालय के कर्मचारी घर से करेंगे काम
- कोराना वायरस के कारण प्रधानमंत्री जस्टिन की पत्नी और बच्चे रह रहे हैं अलग
- कनाडा ने संसद भी बंद कर दी है और देश के बाहर गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है
- पोलैंड और यूक्रेन ने भी की अपनी सीमाएं बंद
ओटावा/संयुक्त राष्ट्र, 14 मार्च (एजेंसी)। कोरोना वायरस को लेकर तब सनसनी फैल गई जब खुद कनाडा के प्रधानमंत्री का परिवार इस संक्रामक बीमारी से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि कैसे उनके बच्चे और पत्नी कोविड-19 के चलते अलग रह रहे हैं। वहीं न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को कम से कम तीन सप्ताह के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया है।
प्रधानमंत्री ट्रूडो के बच्चे अपने-अपने कमरों में खेलते हुए, पत्नी अधिकतर समय फोन पर बिताती हुए दिखी और वह खुद घर से बैठकर सरकार का कामकाज देख रहे हैं। ट्रूडो ने ओटावा में अपने आधिकारिक आवास के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे कोई लक्षण नहीं हैं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। तकनीक ने मुझे घर से काम करने में मदद की है।’’
Comments
Post a Comment