Corona Virus: Nepal closes borders with India and China by adopting strictures

Corona Virus: Nepal closes borders with India and China by adopting strictures

कोरोना वायरस: नेपाल ने सख्ताई अपनाते हुए बंद कीं भारत और चीन से जुड़ी सीमाएं

  • भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की सीमाएं नेपाल से सटी हुयी हैं

  • नेपाल ने भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं सील करने की घोषणा कर दी है

काठमांडू, 23 मार्च (एजेंसी)।  नेपाल ने खुद को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है । हालाँकि नेपाल में अभी तक सिर्फ 1 केस ही सामने आया है इसके बावजूद नेपाल ने भारत और चीन से लगीं अपनी सीमाएं सील करने की घोषणा कर दी है। सोमवार यानी कि 23 मार्च सुबह 10 बजे से यह लागू हो चूका है । भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और बिहार राज्यों की सीमाएं नेपाल से सटी हुयी हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor