Corna Viurs More than three lakh infection cases found worldwide
Corona Virus : विश्व भर में तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले
दुनिया भर में 169 देशों में कम से कम तीन लाख 97 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है
मरने वालों की तादाद 13,000 के पार पहुंची
करीबन 35 मुल्कों ने लॉकडाउन कर दिया
रोम, 23 मार्च (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार एएफपी द्वारा की गयी गणना में विश्व भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं। राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में 169 देशों में कम से कम तीन लाख 97 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीँ मरने वालों की तादाद 13,000 के पार पहुंच गई है।जबकि बीते रविवार को दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे, जिसमे भारत भी शामिल था ।
सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 13,000 के पार पहुंच गई है। इस महामारी से सबसे बुरी तरह से ग्रसित इटली में कई कारखानों को बंद कर दिया गया हैं। जबकि दुनिया के करीबन 35 मुल्कों ने लॉकडाउन कर दिया है, जिसके चलते जनजीवन, यात्रा और कारोबार पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है । वहीं सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में अरब डॉलर लगा रही हैं।
Comments
Post a Comment