Corna Viurs More than three lakh infection cases found worldwide

Corna Viurs More than three lakh infection cases found worldwide

Corona Virus : विश्व भर में तीन लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले मिले

  • दुनिया भर में 169 देशों में कम से कम तीन लाख 97 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है

  • मरने वालों की तादाद  13,000 के पार पहुंची

  • करीबन 35 मुल्कों ने लॉकडाउन कर दिया

रोम, 23 मार्च (एजेंसी)। सूत्रों के अनुसार एएफपी द्वारा की गयी गणना में विश्व भर में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन लाख से ज्यादा मामले हो चुके हैं।  राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में 169 देशों में कम से कम तीन लाख 97 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है वहीँ मरने वालों की तादाद  13,000 के पार पहुंच गई है।जबकि बीते रविवार को दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने लिए करीब एक अरब लोग घरों में बंद रहे, जिसमे भारत भी शामिल था ।
सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या 13,000 के पार पहुंच गई है। इस महामारी से सबसे बुरी तरह से ग्रसित इटली में कई कारखानों को बंद कर दिया गया हैं। जबकि दुनिया के करीबन 35 मुल्कों ने लॉकडाउन कर दिया है, जिसके चलते जनजीवन, यात्रा और कारोबार पर इसका बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ा है । वहीं सरकारें सीमाएं बंद करने को लेकर जद्दोजहद कर रही हैं और वायरस की वजह से आर्थिक मंदी से बचने के लिए आपातकालीन उपायों में अरब डॉलर लगा रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor