Bomb thrown at jamia protest site in delhi

CAA Protest : धरना स्थलों पर पेट्रोल बम फेंके, गोलीबारी

  • सीएए के प्रदर्शन को अस्थायी रूप से अस्थायी रूप से स्थगित किया
  • सीसीटीवी फुटेज में शरारती तत्व डिलिवरी ब्व़ॉय की वेशभूषा में दिखा
  • घटना में किसी को भी चोट नहीं आई
नई दिल्ली, 22 मार्च (एजेंसी)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर खाली प्रदर्शन स्थल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली चलाई और पेट्रोल बम फेंका। विश्वविद्यालय के अधिकारियों और विद्यार्थियों ने यह जानकारी दी। जामिया समन्वय समिति (जेसीसी) ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ अपना धरना प्रदर्शन शनिवार को अस्थायी रूप से रोक दिया था। जेसीसी ने एक बयान में बताया कि शरारती तत्व ने विश्वविद्यालय के गेट नंबर सात, जामिया चौराहे पर प्रदर्शन स्थल पर गोली चलाई और पेट्रोल बम फेंका।
बयान में बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज में शरारती तत्व डिलिवरी ब्व़ॉय की वेशभूषा में दिख रहा है और उसकी बाइक पर एक हेलमेट और तीन बैग रखे हुए हैं जिसके चलते नंबर प्लेट नहीं दिख रही है। इसमें कहा गया, “पुलिस ने गोली हटा ली है जबकि कांच की बोतल के टुकड़े अब भी वहां पड़े हुए हैं। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े नौ बजे के करीब हुई। उन्होंने बताया, “व्यक्ति संभवत: शाहीन बाग में इसी तरह की घटना को अंजाम देने के बाद ओखला की तरफ से आया था। उसने गेट नंबर सात के पास तंबू पर बोतल उछाली।” यह तंबू खाली था क्योंकि छात्रों ने फिलहाल के लिए प्रदर्शन रोका हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

Rahu in Second House - द्वितीय भाव में स्थित राहु का फल

Ayushmann Khurrana condemned the attack on policemen

Sanjay Dutt came forward to help the poor