alia-denied-the-news-of-the-breakup-with-ranbir
आलिया ने रणबीर से ब्रेकअप की ख़बरों का किया खंडन
- दोनों के ब्रेकअप का कारण आलिया की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर का न पहुंचना और न ही विश करना बताया जा रहा था
- तस्वीर मेरे हमेशा के फेवरिट फोटोग्राफर आरके यानी की रणबीर कपूर ने ली है
मुंबई, 23 मार्च (एजेंसी)। बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक और परफेक्ट जोड़ी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के ब्रेकअप की खबरों ने जहाँ बॉलीवुड में सबको चौका दिया था, वहीँ इन दोनों के फैन्स भी इस खबर से खुश नहीं थे । बॉलीवुड के गलियारे में इन दोनों के ब्रेकअप का कारण आलिया की बर्थडे पार्टी में रणबीर कपूर का न पहुंचना और न ही विश करना बताया जा रहा था । हालाँकि अपनी चुप्पी तोड़ते हुए आलिया भट्ट ने इस खबर को मात्र अफवाह बताते हुए इस तरह की गॉसिप करने वालों को जवाब दिया है । Ranbir Kapoor
अलिया ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि घर पर रहें और.. सूर्यास्त को निहारें। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। तस्वीर मेरे हमेशा के फेवरिट फोटोग्राफर आरके यानी की रणबीर कपूर ने ली है।
Comments
Post a Comment